बीजेपी ने एक भावी पीएम को सीएम तक सीमित कर दिया- अखिलेश यादव
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
बिहार राजनीति पर अखिलेश यादव ने कहा- ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है… जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया। भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए।

+ There are no comments
Add yours