कब्रिस्तान में भिड़े सांसद अफजाल और जिलाधिकारी,हजारों की अनियंत्रित भीड़ देखकर डीएम आर्यका अखौरी ने जताई नाराजगी
आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का हवाला देकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
ओजस्वी किरण ब्यूरो गाजीपुर
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को रोकना चाहा, लेकिन भीड़ न सिर्फ कब्रिस्तान पहुंच गई, बल्कि नारेबाजी करने के साथ ही पुलिसकर्मियों संग धक्का-मुक्की भी की। यह देख जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नाराज हो गईं। उन्होंने मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी को बुलाकर उनसे कड़े लहजे में कहा कि धारा 144 लागू है, बावजूद इसके इतनी भीड़ क्यों इकट्ठा हो गई। अफजाल ने कहा कि अंदर सिर्फ तीन-चार मजूदर हैं और हम तीन लोग हैं। डीएम ने पूछा कि मिट्टी सिर्फ परिवार के लोग देंगे या पूरा कस्बा। अफजाल ने ऊंचे स्वर में कहा कि जिसको मिट्टी देना हो, वह दे सकता है। डीएम ने कहा कि आपने इसकी परमिशन क्यों नहीं ली। अफजाल ने भी तल्ख लहजे में कहा कि जनाजे के लिए किसी से कोई परमिशन नहीं ली जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है। एक-एक को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी
जिन्होंने नारेबाजी की है, उनकी वीडियोग्राफी कराई गई है। हम बार-बार घोषणा भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता लगी है, इसका सभी को पालन करना चाहिए। जिसने उल्लंघन किया है, उन्हें चिह्नित किया जाएगा। वीडियो के आधार पर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours