गौरव भारत समिति क्रिकेट टूर्नामेंट अठारह अप्रैल से
ओजस्वी किरण संवाददाता
प्रयागराज । गौरव भारत समिति के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता अठारह अप्रैल से आयोजित हों रहीं हैं जिसमें इच्छुक टीमें प्रतिभाग कर सकतीं हैं।
गौरव भारत समिति के संस्थापक रामजतन पाल ने बताया कि हमारी समिति क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रही हैं जिसमें प्रति टीम इक्यावन सौ रुपए एंट्री फीस हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता टीम को एक लाख ग्यारह सौ और उप विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपए एवं मैन ऑफ द सीरीज विनर को डबल डोर रेफ्रीजरेटर और फाइनल मैन आफ़ द मैच प्लेयर को स्मार्ट मोबाइल फोन दिया जायेगा ।आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैच बारह ओवर का होगा ,मैन ऑफ द मैच प्रत्येक मैच में दिया जाएगा, क्रिकेट ग्राउंड का पुरा पता खेल गांव पब्लिक स्कूल के आगे ज़लाल पुर घोसी, यूनाइटेड प्रयागराज।गौरव भारत समिति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन के आयोजक रामजतन पाल, आनन्द पाल, मोहम्मद साकिर,अगम लाल, प्रवीण पाल, संजय कुमार। मुख्य अथिति भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष यूथ अनुज सिंह होंगे।

+ There are no comments
Add yours