अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज । अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया है। कार्यकर्ता खुशी में जगह-जगह मिठाइयां भी बांटी। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सावंत सिंह पटेल , गंगा पार जिला अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मंच आदित्य पासी, और जिला कार्यकारिणी सदस्य अनीश सिंह तथा विधानसभा उपाध्यक्ष फूलपुर सुशील कुमार आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता 28 अप्रैल को जनपद मिर्जापुर केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर अपनी नेता की जन्मदिन की बंधाई दी। उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा फूलपुर और प्रतापपुर में अपनी नेता की जन्मदिन की खुशी में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की खुशी मनाई। इसी क्रम में पार्टी के विधानसभा प्रतापपुर अध्यक्ष धर्मराज पटेल की अगुवाई में पार्टी कार्यालय मोहिउद्दीनपुर पर अपनी नेता की जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशी मनाया।

+ There are no comments
Add yours