ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहिद पथ के किनारे गिरी कई मंजिला इमारत एक की मौत 13 घायल 

1 min read

ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहिद पथ के किनारे गिरी कई मंजिला इमारत एक की मौत 13 घायल 

 घायलो को लोकबंधु अस्पताल में कराया गया भर्ती  मौके पर पुलिस बल मौजूद और बचाव राहत कार्य जारी

ओजस्वी किरण ब्यूरो लखनऊ 

 लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के शहीद पथ के किनारे में इमारत गिरने की घटना के संबंध में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर बताया कि घटना में घायल हुये 10 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की 03 मंजिला बताया जा रहा है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था।

एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। SDM सरोजनी नगर अपनी टीम के साथ मौके पर है तथा ADM F/R मौके पर पहुँच रहे है। 8 एम्बुलेंस मौके पर है व आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त एम्बुलेंस के लिए बोला गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ट्रांसपोर्ट नगर बिल्डिंग गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, पुलिस कमिश्नर लखनऊ और नगर आयुक्त पहुंचे दुर्घटना स्थल

जिलाधिकारी ने बताया कि दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु, 13 लोगो को किया गया अभी तक रेस्क्यू, घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया लोकबंधु हॉस्पिटल।

एन डी आर एफ, एस डी आर एफ, अग्निशमन, चिकित्सा विभाग, नगर निगम के द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours