यूपी जल निगम के 5 अफसरों के यहाँ विजलेंस टीम की रेड
ओजस्वी किरण ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ।यूपी जल निगम की इकाई सी एंड डी एस के अफसरों के ठिकानो पर छापेमारी।
अलग-अलग ठिकानों में विजिलेंस की बड़ी छापेमारी।
5 अधिकारियो के ठिकानो पर एक साथ पहुंची विजिलेंस की टीम।
सी एंड डी एस (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों के ठिकानो पर छापा।
सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता(मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक/सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता/प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानो पर चल रही छापेमारी।
आय से अधिक संपत्ति मामले मे हो रही छापेमारी।
आय से अधिक संपत्ति मामले मे अब तक 11 मामले हो चुके है दर्ज।
अब विजिलेंस की टीम अफसरों के घर और ठिकानो पर छापेमारी करने पहुंची।
इंदिरानगर, गोमतीनगर और विकासनगर में चल रही विजिलेंस के अफसरों की रेड।

+ There are no comments
Add yours