उत्तर प्रदेश में 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले, विशाल सिंह बने सूचना निदेशक
ओजस्वी किरण ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार रात 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय, नगर निगम, मंडल और अन्य प्रमुख विभागों में नई तैनातियां की गई हैं।
विशाल भारद्वाज को सुल्तानपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान डीएम जगदीश को सचिव, गृह विभाग के रूप में स्थानांतरित किया गया है। भदोही के नए जिलाधिकारी के रूप में शैलेश कुमार ने कार्यभार संभाला है। वहीं, विशाल सिंह को प्रदेश का नया सूचना निदेशक बनाया गया है।
प्रमुख बदलावों में कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव, एस. राजलिंगम को वाराणसी मंडल का आयुक्त, सत्येंद्र कुमार को जिलाधिकारी वाराणसी, प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक, अभिषेक पांडे को हापुड़ का डीएम, संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और शाश्वत त्रिपुरारी को सीडीओ गोरखपुर बनाया गया है।
अन्य तबादलों में रवींद्र कुमार को डीएम आजमगढ़, नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अविनाश सिंह को डीएम बरेली, अनुपम शुक्ला को डीएम अम्बेडकरनगर, इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग, गौरव कुमार को नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम,
हर्षिका सिंह को सीडीओ प्रयागराज, आर्यका अखौरी को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अविनाश कुमार को डीएम गाजीपुर, मृदुला चौधरी को डीएम झांसी, गजल भारद्वाज को डीएम महोबा, महेंद्र सिंह तंवर को डीएम कुशीनगर, आलोक कुमार को डीएम संतकबीरनगर, उज्जवल कुमार को एमडी यूपीएमएससीएल, पुलकित खरे को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, शिशिर को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है।
इसी क्रम में शाहिद अहमद को सीडीओ श्रावस्ती, वेदपति मिश्रा को सचिव राज्य सूचना आयोग बनाया गया है।



+ There are no comments
Add yours