डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के ऑफिस में तैनात अधिकारी पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ
लखनऊ : डिप्टी सीएम के ऑफिस में तैनात अधिकारी पर हमला। रविन्द्र शुक्ला की कार पर जानलेवा हमला। ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात है रविन्द्र। हमलावरों ने सरेआम पीटा। लहूलुहान किया, गोमती नगर विस्तार में हुई वारदात। रविन्द्र के साथ उनकी बेटी भी थी मौजूद। दोनों से की बदतमीजी और धमकियां दी। चश्मदीदों ने बताई दादागिरी की पूरी कहानी। हमलावर खुलेआम देते रहे धमकियां। मामले को गंभीरता से देखते हुए गोमती नगर पुलिस ने जांच की तेज। इंस्पेक्टर गोमती नगर का कहना है कि एक भी दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। लखनऊ में आए दिन अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद पुलिस का नहीं रहा कोई खौफ।

+ There are no comments
Add yours