नए साल के पहले दिन यूपी के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने की डिप्टी सीएम ने मरीजों को दी सौगात

1 min read

नए साल के पहले दिन यूपी के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने की डिप्टी सीएम ने मरीजों को दी सौगात

मशीन क्रय के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी

ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ

लखनऊ। नए साल के पहले दिन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर के मरीजों को सौगात दी है। प्रदेश के 24 जिलों के 64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हड्डी, चेस्ट, रीढ़ समेत दूसरी बीमारियों के इलाज में एक्सरे जांच अहम है। बीमारी की सटीक पहचान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी। 121047936 रुपये से डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। इसमें एक मशीन की कीमत लगभग 1891374 है। इससे छोटे-छोटे व महीन फ्रैक्चर और दूसरी बीमारियों की पहचान की जा सकेगी।

ग्रामणों को मिलेगी सुविधा

ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि डिजिटल एक्सरे होने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। मरीजों को एक्सरे जांच के लिए एक से दूसरे अस्पताल तक दौड़ नहीं लगानी होगी। कम समय में सटीक जांच की सकेगी। बड़े अस्पतालों में एक्सरे जांच का इंतजार भी कम होगा। एक्सरे फिल्म कुछ ही देर में मरीजों को मिल जाएगी। इससे इलाज की राह आसान होगी।

यहां स्थापित होंगी एक्सरे मशीनें

अलीगढ़ सीएचसी में तीन, कन्नौज में दो, आजमगढ़ व इटावा में चार-चार एक्सरे मशीन लगेंगी। कानपुर नगर में 3, लखनऊ में 16, मऊ में 04 डिजिटल एक्सरे मशीन। मुरादाबाद के 2, रायबरेली के 5, सम्भल के 3 सीएचसी में मशीन लगेगी। सोनभद्र के 2, सुल्तानपुर के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी डिजिटल एक्सरे मशीने लगेंगी। देवरिया, रामपुर, प्रयागराज, पीलीभीत, मेरठ, महराजगंज, महोबा, कौशाम्बी, हरदोई, बस्ती, बरेली एवं बलिया सीएचसी में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours