पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न आज से कल्पवास प्रारम्भ

1 min read

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न आज से कल्पवास प्रारम्भ

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। माघ मेला- तीर्थराज प्रयाग की धरती पर कल्पवास का पवित्र माघ मास पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ प्रारम्भ हो गया। कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का संगम की धारा में स्नान का सिलसिला प्रातः काल से ही प्रारम्भ हुआ। संगम घाट सहित माघ मेला के सभी घाटों पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं का स्नान व दान के लिए आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर पौष पूर्णिमा स्नान पर देश के कोने कोने से आये लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पवित्र धारा में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगाई,स्नानार्थियो में आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। संगम की त्रिवेणी में शाम 6:00 बजे तक 23 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

इस अवसर पर कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के माघ मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों, प्रत्येक चौराहों/तिराहे, पार्किंग स्थलों, स्नान घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये गये। संपूर्ण मेला क्षेत्र में नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन दल, यूपी 112, पीएसी के जवान, घुड़सवार पुलिस, आरएएफ, एटीएस के जवान, अर्ध सैनिक बल व बम निरोधक दस्ता की टीम को व्यवस्थापित किया गया।

संगम सहित माघ मेला के सभी स्नान घाटों पर सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु फ्लड कम्पनी के जवानों के साथ, प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्ति कर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। स्टीमर के माध्यम से स्नान घाटों का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टिगत घाटों पर लगे हुए जल पुलिस एंव एस0डी0आर0एफ0/एन०डी०आर०एफ०, फ्लड कम्पनी के जवानो द्वारा सतर्कता बरती गयी।

मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से “पब्लिक एड्रेस सिस्टम” के माध्यम से लगातार अनुरोध किया गया कि आने-जाने के निर्धारित मार्गो का उपयोग करें, सावधानी पूर्वक स्नान करें, निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान कर अपने गंतव्य को सकुशल वापस जाएं।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में 400 ”सीसीटीवी कैमरों” के माध्यम से 24 घंटे चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों/श्रद्धालुओं स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो, इस हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई।

इस अवसर मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगिंदर कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ अजय पाल शर्मा, मेलाधिकारी ऋषि राज, पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, नोडल मेला अधिकारी विजय आनंद लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते रहे।

माघ मेला की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से प्रदर्शित हुआ। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में उच्चाधिकारियों द्वारा मेले में आये हुए श्रध्दालुओ से उनका कुशल छेम पूछा गया।

संपूर्ण पुलिस व प्रशासन टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल व निर्विघ्न संपन्न हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours