दो दिनों से गायब एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कुएं में मिले शव

1 min read

दो दिनों से गायब एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कुएं में मिले शव

बड़ा बेटा गिरफ्तार, पिता-बहन और भांजी को अगवा कर हत्या करने का आरोप 

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों शुक्रवार रात 11 बजे से लापता थे। आरोप था कि बेटे मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह उम्र 55 वर्ष और बहन साधना देवी उम्र 21 वर्ष के साथ 14 साल की भांजी आस्था का अपहरण कर लिया। आस्था मुकेश पटेल की बड़ी बहन किरण की बेटी है। क्राइम ब्रांच ने आज बड़े बेटे मुकेश पटेल को पकड़ लिया। इसके बाद उसने खुलासा किया कि तीनों को मारकर कुएं में लाशें फेंक दी हैं। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव निवासी राम सिंह के दो बेटे हैं। मुकेश पटेल (बड़ा) और मुकुंद लाल पटेल (छोटा) बेटा है। मुकेश पटेल शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ परिवार से अलग रहता है। मुकुंद लाल अपने पिता राम सिंह उम्र 55 वर्ष और बहन साधना देवी उम्र 21 वर्ष के साथ रहता है। उसके साथ 14 साल की भांजी आस्था भी रहती है। आस्था मुकुंद की बड़ी बहन किरण की बेटी है।

शनिवार शाम को बड़े भाई मुकेश पटेल ने छोटे भाई मुकुंद लाल पर फायरिंग कर दी थी। गोली मुकुंद लाल के कंधे में लगी। भाई पर फायरिंग कर मुकेश पटेल परिवार सहित फरार हो गया।

मुकुंद को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। वह लगातार फोन लगाता रहा लेकिन बात नहीं हो सकी। अंत में उसके घर पुलिस गई तो ताला बंद मिला। परिवार को पुलिस के साथ मुकुंद लाल पहुंचा। उसकी मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। घर में एक जगह पर बिस्तर पर खून गिरा हुआ था। पूरे घर की तलाशी ली गई। अब पुलिस सीडीआर निकलवा रही है।

मुकुंद लाल का कहना है कि परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है। उसका आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में मुकेश पटेल का हाथ हो सकता है।

पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। ड्रोन से गांव और खेतों में फुटेज जुटाई जा रही थी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घर के अंदर बिस्तर पर खून फैला होने से शक गहरा गया है।

पुलिस ने ताला तोड़ घर की तलाशी ली। अब गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। परिवार वालों का कहना कि फायरिंग करने वाला मुकेश पटेल तीनों को अगवा कर ले गया है।

तीनों की तलाश में टीमें लगी थीं। गांवों में सर्च ऑपरेशन, तलाशी, पूछताछ चल रही थी। सोमवार को पुलिस ने मुकेश पटेल की तलाश में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ कि तीनों की हत्या कर लाशों को कुएं में फेंक दिया गया है।

अब पुलिस अफसर लाश बरामदगी के लिए जा रहे हैं। आरोपी ने बताया कि सारी संपत्ति छोटे भाई मुकुंद लाल को लिख दी थी। तीनों को मारने के बाद तमंचे से मुकुंद को गोली मारने आया था। गोली कंधे में लगी तो भाग गया था।

बताया जाता है कि मुकेश पटेल आर भाई मुकुंद लाल पटेल के बीच रंजिश संपत्ति को लेकर हुई। एक साल पहले पिता राम सिंह ने अपनी जमीन, मकान छोटे बेटे मुकुंद के नाम लिख दिया था। इसी बात से लेकर मुकेश का पिता राम सिंह और भाई मुकुंद से झगड़ा हुआ था। तब से रंजिश बढ़ती गई। बहन किरण का आरोप है कि खेत लिखाने के चक्कर में भाई मुकेश पटेल तीनों का अपहरण कर ले गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours