हिंदू शक्तिदल संगठन ने डॉ॰ शशि यादव का किया भव्य स्वागत
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में आज समाजवादीपार्टी गौतम बुद्ध नगर की महिला सभा की जिला अध्यक्ष डॉ. शशि यादव का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। गौर सिटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं हिंदू शक्तिदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन पंडित ने डॉ. शशि यादव का स्वागत किया।
इस अवसर पर हिंदू शक्तिदल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह, गौर सिटी समाजवादीपार्टी अध्यक्ष शहनाज खान, गुलशन, अवनीश सिंह, जहूर खान, गौरव रिंकू यादव (एडवोकेट) शर्मा सहित अनेक समाजसेवी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शशि यादव ने कहा कि समाजवादीपार्टी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत बनाने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादीपार्टी हमेशा युवाओं और समाज के हर वर्ग की आवाज रही है और जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करती रहेगी।
कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जहां उपस्थित लोगों ने संगठन की एकजुटता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।

+ There are no comments
Add yours