प्रयागराज में तेंदुए ने आज 2 लोगों पर हमला कर किया घायल, किसान ने हिम्मत दिखाते हुए घर में किया बंद
ओजस्वी किरण ब्यूरों
प्रयागराज। प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में शुक्रवार को तेंदुआ घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिनमें सूर्य प्रकाश (25) और मनोज कुमार (35) शामिल हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेंदुए को घर में बंद किया
तेंदुआ एक किसान के घर में घुस गया था। किसान चंद्रशेखर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और गेट बंद कर तेंदुए को एक कमरे में कैद कर दिया।
कानपुर से बुलाई गई टीम
तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। वन विभाग और पुलिस ने मकान के चारों ओर जाल बिछा दिया है। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है और एहतियातन इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

+ There are no comments
Add yours