भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन से मिले मंत्री संजय निषाद

1 min read

भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन से मिले मंत्री संजय निषाद

ओजस्वी किरण ब्यूरों दिल्ली

दिल्ली। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. संजय कुमार निषाद ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की।

इस औपचारिक मुलाक़ात के दौरान डॉ. निषाद ने निषाद समाज के गौरव और पहचान का प्रतीक ‘नाव’ नवीन को भेंटस्वरूप प्रदान किया।

बैठक में डॉ. संजय कुमार निषाद ने उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों में निषाद पार्टी द्वारा सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई है साथ हीं एनडीए गठबंधन को मजबूती देने हेतु निषाद पार्टी के संकल्प व योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई है। 

डॉ. निषाद ने आगे बताया कि 13 जनवरी 2026 को लखनऊ के डॉ भीम राव अंबेडकर सभागार, आशियाना में आयोजित होने वाले निषाद पार्टी के ‘13वें संकल्प दिवस’ के कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण भी नितिन नवीन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद गोरखपुर/संतकबीरनगर प्रवीण निषाद भी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours