अयोध्या राम मंदिर परिसर में हंगामा: कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की, सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया
ओजस्वी किरण ब्यूरो अयोध्या
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में आज एक अनोखी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला अधेड़ व्यक्ति अहमद शेख गेट D1 से परिसर में घुसा और सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश करने लगा। रोके जाने पर उसने नारे भी लगाए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की। अहमद शेख परिसर में प्रवेश के दौरान किसी विशेष अनुमति के बिना घुसा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। राम मंदिर प्रबंधन ने भी इस घटना पर सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं।यह घटना राम मंदिर परिसर में बढ़ती तीर्थयात्रियों की संख्या के बीच हुई है, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। प्रशासन ने सभी गेटों पर सुरक्षा जांच को और सशक्त करने का फैसला लिया है।

+ There are no comments
Add yours