भारतीय दर्शन हमारी सेवा- परंपरा का आधार है- आशीष चौहान
अभाविप माघ मेला शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन
पर्यावरण, सेवा एवं चिकित्सा जैसे विषयों पर अभाविप आयोजित करेगी विभिन्न इंटर्नशिप कार्यक्रम
ओजस्वी किरण डेक्स
प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयागराज माघ मेला शिविर का आज वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के उपरांत भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की उपस्थिति रही।
माघ मेला शिविर के उद्घाटन के पश्चात विकासार्थ विद्यार्थी एवं सेवार्थ विद्यार्थी इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत हुडी एवं पोस्टर का विमोचन संपन्न हुआ। साथ ही, मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा संचालित चिकित्सीय सेवा कार्यक्रम की भी घोषणा की गई।
अभाविप प्रयाग महानगर द्वारा प्रत्येक वर्ष संगम परिक्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न इंटर्नशिप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें देशभर से विद्यार्थी प्रयागराज आकर पर्यावरण, सेवा एवं अन्य सामाजिक विषयों पर कार्य करते हैं। इस वर्ष अभाविप माघ मेला में पर्यावरण संरक्षण एवं माघ मेला को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से विकासार्थ विद्यार्थी, सेवा कार्य हेतु सेवार्थ विद्यार्थी, चिकित्सीय एवं उपचार सेवा हेतु मेडिविजन तथा जिज्ञासा जैसे आयामों एवं गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न इंटर्नशिप कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की जाएगी तथा विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों के व्यावहारिक पक्ष की भी जानकारी प्राप्त होगी।
अभाविप, प्रयागराज माघ मेला शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने विभिन्न आयामों, प्रकल्पों एवं गतिविधियों के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम एवं आगामी इंटर्नशिप के लिए शुभकामनाएं प्रेषित हुए कहा कि भारत की 75 वर्षों की लोकतांत्रिक यात्रा में अभाविप जैसा छात्र संगठन केवल पश्चिमी परिभाषाओं में गढ़ी गई ‘न्यूट्रल’ या ‘सेकुलर’ अवधारणाओं तक सीमित नहीं हो सकता। भारत की संस्कृति और दर्शन को यूरोपीय ‘रिलिजन’ की संकीर्ण परिभाषा से नहीं समझा जा सकता। विदेशी आक्रमणों एवं मैकाले पद्धति के माध्यम से हमारी भाषा, ज्ञान और संस्कृति पर गहरे प्रहार हुए, जिससे भारतीय समाज में अपने ही मूल्यों के प्रति न्यूनगंड उत्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विकासार्थ विद्यार्थी के अखिल भारतीय प्रमुख राहुल गौड़, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, काशी प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. आभा त्रिपाठी, काशी प्रांत मंत्री शिवम सिंह, प्रांत सह-मंत्री निवेदिता प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख सहायक आचार्य प्रमोद, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष तथा प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी संयोजक सुशील भी उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours