आज सेवा दल की पहले से ज्यादा जरूरत- अजय राय

1 min read

आज सेवा दल की पहले से ज्यादा जरूरत- अजय राय

ओजस्वी किरण डेक्स

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि मौजूदा हालात में नफरत की राजनीति ने सामाजिक सद्भाव को काफी हद तक नष्ट कर दिया है, ऐसे में कांग्रेस सेवा दल की पहले से ज्यादा जरूरत है।

शनिवार अपराह्न माघ मेला स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के 11 जनवरी तक चलने वाले चार दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उन्होंने कहा की सेवादल कांग्रेस की बुनियादी ताकत और जड़ है। जिस तरह आजादी की लड़ाई के दौरान इसकी जरूरत महसूस की गई उसी समर्पण के साथ आज इसकी आवश्यकता है।

विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सेवादल देश का सबसे बड़ा सामाजिक राजनीतिक संगठन रहा है, इसे अपनी सार्थक भूमिका अदा करनी है। हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार बुरी तरह घुस गया है। केंद्र और प्रदेश की सरकारें अतीत को गलत तरीके से पेश कर रही है। इसके लिए कांग्रेस को संघर्ष करना होगा ,सेवा दल की इसमें अहम भूमिका है।

इसके पूर्व इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने शिविर में वंदे मातरम गीत की ध्वनि के बीच ध्वजारोहण किया।

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे ने शिविर का संचालन करते हुए आजादी के पहले और बात के सेवादल के इतिहास पर व्यापक प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जोनल अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय प्रकाश, शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी, अशोक पटेल, अशफाक अहमद, गौरव पांडेय, सुधाकर तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी, श्री प्रकाश मिश्रा, सतीश बिंद, तस्लीमुद्दीन, संजय तिवारी, रघुनाथ द्विवेदी, हसीब अहमद , प्रदीप अंशुमन, अरुण तिवारी, अनिल पांडे, अनुपम श्रीवास्तव, अभिजीत कुशवाहा, अमीनुद्दीन, अनिल देव त्यागी, राज बहादुर गुप्ता, अफसाना अंसारी, कौशलेश पाठक सहित सैकड़ो मौजूद थे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यक्रम समापन के उपरांत संगम में स्नान किया और बड़े हनुमान जी का दर्शन कर देश की खुशहाली और अमन की कामना की । उन्होंने इस दौरान सेवादल के वरिष्ठ सैनिकों को उनकी लंबी सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours