डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी का गाय से हुआ एक्सीडेंट, बाल- बाल बचे
ओजस्वी किरण ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को बरेली दौरा था। बरेली से लखनऊ वापसी के दौरान एक ढाबे के सामने एक गाय अचानक से केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी के सामने आ गई और गाय से टकराकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी में हल्का डेंट आ गया, वहीं गाय को हल्की चोट आई। ड्राइवर के ब्रेक लेने पर बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने पीछे चल रही काफिले की दूसरी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट तक का सफर तय किया और उसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गए। यह जानकारी उनके साथ गाड़ी में चल रहे पूर्व विधायक बोहरन लाल मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि कोई गंभीर बात नहीं हुई और गाय भी तुरंत उठकर चली गई और साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित गाड़ी में बैठे किसी भी शख्स को चोट नहीं आई।

+ There are no comments
Add yours