लायंस क्लब प्रतापगढ हर्ष द्वारा माघ मेला स्नानार्थियों के सेवार्थ बस स्टाफ पर निःशुल्क चाय वितरण
ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ । लायंस प़तापगढ हर्ष द्वारा आज प़तापगढ रोड़वेज बस स्टाप पर वरिष्ठ लायन स्व0राकेश श्रीवास्तव जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रयागराज माघ मेला में संगम स्नान करने जा रहे स्नानानार्थियो की सेवा हेतु लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के निर्देशन में नि: शुल्क चाय एवं बिस्कुट का वितरण सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक 500 से अधिक लोगों को किया गया।
इस सेवा कार्य में प्रशासक संतोष भगवन, सचिव आर0बी0सिंह , कोषाध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह, सर्विस चेयरपर्सन डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, वरिष्ठ लायन हरिशंकर सिंह हैपी , लायन सुशील चंद्र शुक्ला,एवं रोडवेज प़भारी रत्नाकर त्रिपाठीतथा समाज सेवी मनोज शर्मा ,शुभम शर्मा, अनुराग प्रजापति, शिवम शर्मा व अध्यक्ष के सहयोगियों ने सेवा कार्य किया। उपस्थित क्लब के पदाधिकारियों ने स्व0 लायन राकेश श्रीवास्तव द्वारा किए गए सेवा कार्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।अंत में अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

+ There are no comments
Add yours