कोरांव में संविधान महोत्सव समिति की बैठक सम्पन्न

1 min read

कोरांव में संविधान महोत्सव समिति की बैठक सम्पन्न

लेडियारी तिराहा पर हुआ मनोनयन, रविंद्र जैसल जाटव प्रधान अध्यक्ष व एडवोकेट शिवदानी पाल कोषाध्यक्ष चुने गए

कोरांव (प्रयागराज) | ओजस्वी किरण संवाददाता

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 4 फरवरी को आयोजित होने वाले संविधान महोत्सव को लेकर भागीरथी गेस्ट हाउस कोरांव में संविधान महोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के नए अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से रविंद्र जैसल जाटव प्रधान को समिति का अध्यक्ष तथा एडवोकेट शिवदानी पाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद उपस्थित लोगों ने दोनों को बधाई दी और उनसे संगठन को नई दिशा देने की अपेक्षा जताई।

समिति को मिलेगी नई मजबूती

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह केवल आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित दोनों भाई समिति को मजबूती प्रदान करेंगे और संविधान के मूल्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।
अध्यक्ष का बयान
अध्यक्ष चुने जाने के बाद रविंद्र जैसल जाटव ने कहा
“संविधान महोत्सव पूरी तरह गैर-राजनीतिक कार्यक्रम होगा। इसका उद्देश्य किसी दल या विचारधारा का प्रचार नहीं, बल्कि संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों के प्रति समाज को जागरूक करना है। सभी वर्गों की सहभागिता से इसे जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा।”
4 फरवरी को होगा संविधान महोत्सव
समिति ने जानकारी दी कि 4 फरवरी को आयोजित होने वाले संविधान महोत्सव में—
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर विचार गोष्ठी
युवाओं व छात्रों की भागीदारी
सामाजिक समरसता पर आधारित कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के अंत में समिति सदस्यों ने संविधान महोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क और सहयोग का आह्वान किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours