पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने पुलिस बल को निशाना बनाकर एक बड़ा हमला किया 

1 min read

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने पुलिस बल को निशाना बनाकर एक बड़ा हमला किया 

धमाका इतना जबरदस्त था कि पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई

ओजस्वी किरण डेक्स

पेशावर / पाकिस्तान। प्रांत के टैंक जिले में हुए एक भीषण आईईडी (IED) विस्फोट में गोमल पुलिस स्टेशन के एसएचओ (SHO) समेत छह पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है।धमाका इतना जबरदस्त था कि पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

 कोट वली इलाके के पास हुआ धमाका 

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट टैंक जिले के कोट वली इलाके से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ। आतंकी सड़क किनारे आईईडी लगाकर पुलिस की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही गोमल पुलिस स्टेशन की गाड़ी वहां से गुजरी, जोरदार धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक एसएचओ और उनके साथी पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।

आतंकियों की बौखलाहट और ‘ऑपरेशन सरबकाफ’ 

अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह हमला ‘ऑपरेशन सरबकाफ’ के जवाब में किया गया है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार और सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को कुचलने के लिए पिछले साल ऑपरेशन सरबकाफ शुरू किया था। इस अभियान का उद्देश्य आतंकी ठिकानों को खत्म करना, उनके नेटवर्क को तोड़ना और सीमावर्ती इलाकों में छिपे समूहों का सफाया करना है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक महीने में सेना और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कई हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे, जिससे आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं।

लगातार बिगड़ रहे हैं हालात 

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। यह इस तरह का कोई पहला हमला नहीं है। इससे पहले पिछले साल यहां एक क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान बम धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। स्टेडियम जैसे सार्वजनिक स्थान पर हमला करके आतंकियों ने यह साफ संदेश दिया था कि वे नागरिकों में असुरक्षा और भय पैदा करना चाहते हैं। फिलहाल, ताजा हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और बढ़ा दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours