आयुष मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आमजन तक आयुष सेवाओं की सुलभता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश : दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’
ओजस्वी किरण ब्यूरों
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान आयुष विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुष मंत्री ने आयुष चिकित्सा पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विभागीय कार्यों की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर गहन चर्चा की।
डॉ. दयालु ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष सेवाओं की पहुँच आमजन तक सुनिश्चित की जाए तथा उपचार की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।
उन्होंने विभागीय कार्यों में आपसी समन्वय, पारदर्शिता एवं समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल देते हुए कहा कि आयुष के माध्यम से एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियों द्वारा नागरिकों को सुरक्षित, प्रभावी एवं सुलभ उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, आयुष रंजन कुमार, निदेशक आयुर्वेद श्रीमती चैत्रा वी., विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours