अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बसों में बजेंगे भजन एवं रामधुन
ओजस्वी किरण डेक्स लखनऊ
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष/प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में परिवहन निगम एवं परिवहन विभाग के सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं संभागीय/ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवहन निगम द्वारा संचालित ऐसी बसें जिसमे उद्घोषणा यंत्र अथवा म्यूजिक सिस्टम लगा हो उनमें भजन एवं रामधुन बजाया जाए। उन्होंने बताया कि ऐसी बसें जो श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या को जायेंगी, उन बसों में भजन एवं रामधुन बजाया जाएगा।
प्रमुख सचिव ने कहा कि 22 जनवरी को आराध्य भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में संपन्न होने जा रहा है। इसी के दृष्टिगत परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में,जो श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएंगी उनमें भजन एवं रामधुनन बजाये जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह,प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours