वन मंत्री द्वारा लखनऊ जू का औचक निरीक्षण वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश

1 min read

वन मंत्री द्वारा लखनऊ जू का औचक निरीक्षण

वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश

चिड़ियाघर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में घटित होने पाये

दरियाई घोड़े के हमले में मृतक सूरज की पत्नि को संविदा पर नौकरी देने के लिए निदेशक जू को निर्देश

ओजस्वी किरण डेक्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना ने आज प्रातः नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ जू) का औचक निरीक्षण किया।

·

उन्होंने वन्यजीवों के बाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की भी सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भविष्य में घटित न होने पाये अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

डा0 सक्सेना ने विगत दिनों चिड़ियाघर में दरियाई घोड़े के हमले में मृतक सूरज की पत्नि को संविदा पद नौकरी देने के लिए निदेशक जू को निर्देश दिये। डब्ल्यू0टी0आई0 एवं डब्ल्यू0डब्ल्यू0एफ0 एन0जी0ओ0 एवं लेबर डिपार्टमेंट से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में साफ-सफाई के बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने जू में स्थित सभी बाड़ों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बनी बैरीकेटिंग को चुस्त-दुरूस्त कराया जाये। कहीं से कोई बैरीकेटिंग क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए।

डा0 सक्सेना ने कहा कि राज्य सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ इनकी देख-भाल में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है। उन्होंने की विशेषज्ञों की देख-रेख में ही कर्मचारियों को बाड़े में जाने की अनुमति दी जाये और दरियाई घोड़े के उग्र होने की जांच चिकित्सक से कराई जाय। साथ ही समय-समय पर सभी वन्यजीवों का चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours