समाज कल्याण विभाग की बड़ी पहल…
फैमिली आईडी के आधार पर स्वतः मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
अपर मुख्य सचिव ने सभी सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिए लागू करने के निर्देश
ओजस्वी किरण सब एडिटर
लखनऊ ।समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में सुधार करते हुए पेंशन भुगतान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सरल बनाया है। अब पात्र वृद्धजन की पहचान और सत्यापन फैमिली आईडी-‘एक परिवार एक पहचान’ प्रणाली के माध्यम से स्वतः किया जाएगा, जिससे पेंशन बिना देरी सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचेगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव श्री एल वेंक्टेश्वर लू ने सभी सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि फैमिली आईडी आधारित चिह्निकरण और सत्यापन प्रक्रिया को संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाए, ताकि प्रदेश का कोई भी पात्र वृद्धजन पेंशन पाने से वंचित न रहे।
बिना आवेदन स्वतः तय होगी पात्रता
नई व्यवस्था के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। फैमिली आईडी में मौजूद आयु और परिवार के विवरण से स्वतः पता चल जाएगा कि कौन-कौन पेंशन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, जो लोग अगले 90 दिनों में 60 वर्ष पूरे करने वाले हैं, उनके नाम भी सिस्टम में अपने-आप जुड़ जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि लाभार्थियों की सहमति मोबाइल एसएमएस, वॉट्सऐप या फोन कॉल के माध्यम से लेकर पेंशन की स्वीकृति औ डीबीटी के जरिए भुगतान समय पर सुनिश्चित करें।
पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान
नई व्यवस्था में जीवन प्रमाण-पत्र जांच, संदिग्ध सूची तैयार करना, गलत भुगतान रोकना और डेटा की नियमित समीक्षा जैसे विशेष कदम लागू किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि या दुरुपयोग की संभावना न रहे। मृतक या अपात्र लाभार्थियों के मामलों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
पायलट परीक्षण 5 जिलों में शुरू होगा
यह नई पेंशन प्रणाली सबसे पहले अमेठी, कासगंज, गोरखपुर, ललितपुर और बस्ती जिलों में पायलट आधार पर लागू की जाएगी। इसके सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके साथ ही सभी जिलों को 30 दिनों के अंदर विस्तृत एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में लगभग 67.50 लाख वृद्धजन इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
फैमिली आईडी सोशल सेक्टर को दिखाएगा दीर्घकालिक राह
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को सम्मानजनक पेंशन सुनिश्चित की जाए। फैमिली आईडी सोशल सेक्टर को दीर्घकालिक राह दिखाएगा। प्रदेश के लाखों वृद्धजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

+ There are no comments
Add yours