पदोन्नति प्राप्त पुलिस अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी का आयोजन सम्पन्न
ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा दिनांक 01.01.2026 को पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में पदोन्नति प्राप्त आई.पी.एस. अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी (Pipping Ceremony) का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति उपरान्त उनके नवीन रैंक के बैज लगाए गए ।
1. तरूण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ रेंज लखनऊ) — अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति ।

2. प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (अयोध्या रेंज अयोध्या) — अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति ।

3. किरण एस०, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीजीपी मुख्यालय) —पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।

4. आनन्द सुरेशराव कुलकर्णी, पुलिस उप महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं) —पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।

5. अमित वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक (कमिश्नरेट लखनऊ) —पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।
6. राजीव मल्होत्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक (UPSIFS) —पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।
7. डॉ० अखिलेश कुमार निगम, पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) —पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।

8. हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीजीपी मुख्यालय) — पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।
9. संतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीजीपी मुख्यालय) — पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पदोन्नति प्राप्त समस्त पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई ।
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

+ There are no comments
Add yours