संगठन पदाधिकारी व पावर कारपोरेशन के बीच हुई बैठक वार्ता विफल

1 min read

संगठन पदाधिकारी व पावर कारपोरेशन के बीच हुई बैठक वार्ता विफल

ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करने 12 को आयेंगे प्रदेशभर से पावर संविदा कर्मी

ओजस्वी किरण ब्यूरों

लखनऊ। एमडी पावर कार्पोरेशन पंकज कुमार कि अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व पावर कार्पोरेशन प्रबंधन के बीच द्विपक्षीय बैठक वार्ता हुई।प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि संगठन पदाधिकारियों द्वारा पावर कारपोरेशन के आदेश दिनांक 15 मई 2025 के आदेश का पालन करते हुए छटनी में हटाए गए 15000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने,55 वर्ष का हवाला देकर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने,पावर कारपोरेशन के आदेश दिनांक 18-9-2025 का पालन करते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस इलाज कराने एवं घायल कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय की गई धनराशि को संविदाकारों के बिल से काटकर भुगतान करने तथा स्मार्ट मीटर लगने की स्थिति में कर्मचारियों को कार्य से न हटाने की बात रखी गई।

उन्होंने बताया कि पूरे मामले पर सहमति नहीं बनी जिसके कारण संगठन द्वारा वार्ता को विफल घोषित कर 12 जनवरी 2026 को प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से चलकर आए बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ उर्जा मंत्री ए के शर्मा से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों कि समस्याओं से अवगत कराने कि घोषणा की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours