कर्वी में आधुनिक सर्जरी की नई पहचान बना दिवाकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

1 min read

कर्वी में आधुनिक सर्जरी की नई पहचान बना दिवाकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

ओजस्वी किरण डेक्स

चित्रकूट कर्वी स्थित दिवाकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बुंदेलखंड क्षेत्र में आधुनिक और उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की एक सशक्त पहचान बनकर उभर रहा है। हाल ही में 19 वर्षीय करन (निवासी भभुआर) की किडनी से जुड़ी जटिल बीमारी का दूरबीन विधि से किया गया सफल ऑपरेशन चर्चा में रहा, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल की चिकित्सकीय उपलब्धियों का क्रम निरंतर जारी है।

अस्पताल में बीते दिनों दूरबीन विधि से हर्निया की सर्जरी के साथ-साथ पथरी का ऑपरेशन, प्रोस्टेट से संबंधित सर्जरी तथा अन्य सामान्य दूरबीन प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक की गई हैं। हर्निया सर्जरी के बाद मरीजों की फॉलो-अप रिपोर्ट में तेज़ रिकवरी, कम दर्द और पूर्ण संतुष्टि सामने आई है, जिससे क्षेत्रीय जनता का विश्वास अस्पताल पर और अधिक मजबूत हुआ है।

अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ रोहित सिंह के अनुसार दूरबीन विधि से की गई सर्जरी में चीरा बहुत छोटा होता है, रक्तस्राव कम होता है और मरीज को अस्पताल में कम समय तक भर्ती रहना पड़ता है। इस तकनीक से हर्निया सहित अन्य सर्जरी के बाद मरीज शीघ्र ही अपने सामान्य जीवन में लौट पाते हैं, जो ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रहा है।

डॉ. रोहित सिंह को चित्रकूट क्षेत्र में दूरबीन सर्जरी का अग्रदूत माना जा रहा है। कुछ वर्ष पहले तक बुंदेलखंड के मरीजों को ऐसी उन्नत सर्जरी के लिए प्रयागराज, कानपुर या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब वही आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं कर्वी में ही उपलब्ध हो रही हैं। दीवाकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आधुनिक तकनीक, चिकित्सकीय दक्षता और सेवा-भाव के साथ क्षेत्र के मरीजों को उनके घर के पास ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराकर बुंदेलखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में एक सकारात्मक और ऐतिहासिक बदलाव ला रहा है।

इसके साथ ही अस्पताल का महिला एवं प्रसूति रोग विभाग भी क्षेत्रीय महिलाओं के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है। महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा सिंह

सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव, बच्चेदानी से संबंधित रोगों, बांझपन तथा अन्य स्त्री रोगों के उपचार में अपनी विशेष सेवाओं से क्षेत्रीय जनता के लिए देवदूत की तरह साबित हो रही हैं। उनकी विशेषज्ञता के कारण आसपास के ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को अब सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मातृ-स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध हो रही हैं, जिससे बुंदेलखंड में समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिल रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours