सोरांव को नई दिशा, जुड़ापुर दांदू में भव्य कंबल वितरण,किशन सरोज ने रचा सामाजिक सेवा का कीर्तिमान

1 min read

सोरांव को नई दिशा, जुड़ापुर दांदू में भव्य कंबल वितरण,किशन सरोज ने रचा सामाजिक सेवा का कीर्तिमान

ओजस्वी किरण ब्यूरों गंगानगर

प्रयागराज। सोरांव विधानसभा क्षेत्र को सामाजिक सरोकारों की नई दिशा देते हुए किशन सरोज अपना दल (एस) के पूर्व प्रदेश सचिव (अनुसूचित मंच) एवं विधानसभा प्रभारी सरेनी, रायबरेली, ने जुड़ापुर दांदू में आयोजित भव्य कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने लगभग एक हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित यह कार्यक्रम गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उदाहरण बना।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने किसान सरोज द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहित और सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। लोगों ने कहा कि किसान सरोज सेवा, संवेदना और समर्पण की राजनीति के प्रतीक हैं। इसी विश्वास के साथ उपस्थित नागरिकों ने उन्हें सोरांव का अगला विधायक बनाने का संकल्प व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विकास, समृद्धि और सामाजिक न्याय का नया दौर प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर शिव मूरत पटेल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, किसान मंच), भानू प्रताप पटेल (जिलाध्यक्ष), आशीष पटेल (जिला महासचिव), सुशील पटेल (विधानसभा अध्यक्ष) सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता से कार्यक्रम और अधिक भव्य बन गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशन सरोज ने कहा कि सोरांव उनका परिवार है और यहां के हर गरीब, किसान, मजदूर और बुजुर्ग की चिंता उनकी अपनी चिंता है। उन्होंने कहा कि कंबल वितरण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उनका संकल्प है कि सोरांव को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रों में मजबूत किया जाए, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

कंबल पाकर लाभार्थियों ने भी इस कार्य की सराहना की। जुड़ापुर दांदू निवासी 70 वर्षीय रामदीन ने कहा कि इस भीषण ठंड में कंबल मिलना उनके लिए बहुत बड़ी राहत है और किसान सरोज जैसे नेता ही गरीबों का वास्तविक दर्द समझते हैं। सावित्री देवी ने कहा कि ठंड में रातें काटना कठिन हो जाता है, ऐसे में यह सहायता उनके लिए संबल बनी है और इसके लिए वे किशन सरोज की आभारी हैं। वहीं मजदूर वर्ग से जुड़े राजकुमार ने कहा कि किसान सरोज हमेशा जनता के बीच रहते हैं और उनका यह कार्य साबित करता है कि वे सच्चे अर्थों में जनता के नेता हैं।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य ही सोरांव को नई दिशा देने के साथ-साथ क्षेत्र में विश्वास और सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रखते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours