रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, करीब 100 लोगों ने उठाया लाभ

0 min read

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, करीब 100 लोगों ने उठाया लाभ

ओजस्वी किरण ब्यूरों प्रयागराज

प्रयागराज । समाज के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए मेदांता ग्रुप, गुड़गांव द्वारा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम एवं सिविल लाइंस व्यापार मंडल के संयुक्त सहयोग से सिविल लाइंस स्थित ब्रजराज मोटर्स परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेदांता ग्रुप से आए अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी (बोन डेंसिटी), ईसीजी सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं। शिविर में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 100 नागरिकों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ प्राप्त किया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह एवं मेदांता की चिकित्सक टीम का सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा के साथ संयुक्त रूप से स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम समाज सेवा के अपने संकल्प के तहत भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क एवं जनहितकारी मेडिकल कैंप आयोजित करता रहेगा, जिससे आमजन को समय रहते स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज एवं व्यापारिक समुदाय के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं और व्यापार मंडल आगे भी रोटरी के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सचिव संजय तलवार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मेदांता ग्रुप की चिकित्सक टीम, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह, सिविल लाइंस व्यापार मंडल एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours