नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया मेला क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा

1 min read

नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया मेला क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा

साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, रैन बसेरा व अलाव व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सोमवार को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सभागार में बैठक कर मेला क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुचारु व्यवस्थाएं शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त और स्पष्ट साइनेज लगाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को मार्ग, घाट, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए सभी प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि मेला एवं त्योहार रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका के प्रमुख साधन हैं, इसलिए यदि श्रद्धालुओं के आवागमन के वालों से मार्ग में यदि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो रहा हो, तो अतिक्रमण के नाम पर उन्हें अनावश्यक रूप से हटाया नहीं जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे, ताकि आजीविका और व्यवस्था दोनों में संतुलन बना रहे।

बैठक में मेलाधिकारी ऋषिराज ने पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेले की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर विशेष सचिव नगर विकास सत्य प्रकाश पटेल, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मेलाधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा, एस0पी मेला नीरज पाण्डेय, अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, मुख्य अभियंता जल निगम नगरीय संजय कुमार गौतम, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours