पत्नी से अफेयर पर चचेरे भाई की हत्या, मारकर अपने ही घर में फंदे से लटकाया, शव को पत्नी संग मिलकर नाले में फेंका
ओजस्वी किरण यमुनानगर संवाददाता
प्रयागराज। औद्योगिक थाना क्षेत्र के विशंभरपुर में एक 19 साल के युवक की उसके ही चचेरे भाई ने हत्या कर दी। उसे मारकर लाश फंदे से लटका दी और फिर शव को पत्नी के साथ मिलकर नाले में फेंक दिया। पत्नी से अफेयर पर यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई। एसआरएन अस्पताल में तैनात रिश्तेदार कर्मचारी की मदद से सांठगांठ कर पीएम रिपोर्ट भी बदलवा दी। पुलिस ने दंपति समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के विशंभर पुर निवासी 19 वर्षीय मोहित कुमार ट्रकों में सामान लोडिंग व अनलोडिंग का काम करता था। तीन जनवरी की सुबह उसका शव पांडेय का पूरा गांव में एक नाले में मिला था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने व विसरा प्रिजर्व करने की बात सामने आई। परिजनों ने हत्या का शक जताया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उनके शक की थ्योरी को कमजोर कर दिया। उधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी और इसी दौरान एक ऐसा सुराग हाथ लगा, जिसने मामले में नया मोड़ ला दिया।
यह सुराग एक सीसीटीवी फुटेज था, जिसमें लाश मिलने के ठीक एक दिन पहले यानी दो जनवरी की रात मोहित का चचेरा भाई विजयराज (30) और उसकी पत्नी सत्यरूपा (25) बोरे में कुछ भरकर उस गांव की ओर जाते दिखाई दिए, जहां मोहित की लाश मिली।
पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर बुलाकर पूछताछ शुरू की। पहले तो दोनों इधर उधर की बातें करते रहे लेकिन सख्ती से पूछताछ में टूट गए। इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिसवाले भी स्तब्ध रह गए। सत्यरूपा ने बताया कि उसका मोहित से अफेयर था। वह उससे मिलने आया करता था। दो जनवरी की दोपहर में जब उसका पति घर पर नहीं था, तब मोहित फिर आया। उसने लोगों को शक होने की बात कहकर उसे घर आने से मना किया और फिर पड़ोस में ही स्थित मोहित के घर पर चली गई। शाम को घर लौटी तो देखा कि मोहित की लाश फंदे पर लटकी हुई है।
उसने फोन से यह बात पति को बताई तो वह आया। इसके बाद दोनों ने फंदे से लाश उतारी और देर रात लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंक आए। फिर चुपचाप घर चले आए। बाद में जब मोहित के घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की तो किसी को शक न हो, इसके लिए खुद भी उसकी खोजबीन में लग गए।
पुलिस का कहना है कि इस खुलासे के साथ ही दोनों ने पूछताछ में एक और राज बयां किया। विजयराज ने बताया कि उसका बहनोई त्रिभुवन एसआरएन अस्पताल में सफाईकर्मी है। उसने यह बात त्रिभुवन को बताई तो उसने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में कुछ लोग उसके परिचित हैं और वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैनेज करा देगा। इसके बाद उसने ही सेटिंग की और इस तरह से पीएम रिपोर्ट में किसी भी चोट का जिक्र नहीं हुआ। बल्कि कॉज ऑफ़ डेथ इस नॉट सर्टेन एन्ड विसरा प्रिजर्व लिखा गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक के दफनाए गए शव को जमीन से निकलवाकर दोबारा मर्चरी भेजवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पति-पत्नी और उनके रिश्तेदार अस्पतालकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वालों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी। उनकी संलिप्तता साबित होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours