चाचा के घर पर भतीजे ने 3 बम मारे, बहन पर कमेंट को लेकर गुस्से में था भतीजा

1 min read

चाचा के घर पर भतीजे ने 3 बम मारे,
बहन पर कमेंट को लेकर गुस्से में था भतीजा

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय में एक युवक ने अपने ही चाचा के घर पर बमबाजी की। एक के बाद एक तीन बम मारकर सनसनी फैला दी। बहन पर कमेंट के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना रात 9 बजे के करीब हुई। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हुई है।
रात में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि बमबाजी धूमनगंज के नीमसराय में रहने वाले मुख्तार के घर पर हुई। पुलिस ने मुख्तार से पूछताछ की तो पता चला कि बमबाजी करने वाला उसका ही भतीजा बाबू है जो उसके घर से ही कुछ दूरी पर रहता है।
मुख्तार ने यह भी बताया कि दोपहर में उसकी बेटी व बाबू की बहन से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर कमेंट किए थे। यह बात बहन ने बाबू को बताई तो वह आगबबूला हो उठा। इसके बाद रात में उसने मुख्तार के घर पर बम चलाकर सनसनी फैला दी।
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। टीमें लगा दी गई हैं जो उसके हर संभव ठिकाने पर दबिश दे रही हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours