दस फीसदी मासिक मुनाफे का झांसा देकर 25 लाख की ठगी

1 min read

दस फीसदी मासिक मुनाफे का झांसा देकर 25 लाख की ठगी

कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज

ओजस्वी किरण ब्यूरों

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को निवेश पर हर माह दस प्रतिशत निश्चित मुनाफे की गारंटी देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने महिला, उसके पति और बेटे के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवाने की धमकी दी। धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमनगंज के कंधईपुर न्यायनगर निवासी हेमलता सिन्हा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके परिचित निशांत श्रीवास्तव निवासी बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर ने खुद को कोटक सिक्योरिटीज का स्टॉक ब्रोकर बताया और प्रति माह दस प्रतिशत तय मुनाफा मिलने की गारंटी दी।
आरोप है कि 27 अक्तूबर 2023 को सात बार में कुल सात लाख रुपये जमा किए। शुरुआती पांच महीनों तक 70 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मुनाफा दिया गया। इसी बीच जमीन बिक्री से प्राप्त 18 लाख रुपये भी मई 2024 को 18 दिनों के अंदर आरोपी को दे दिए। कुल 25 लाख रुपये निवेश कर दिए, जिनमें से मात्र 3.50 लाख रुपये ही मुनाफे के रूप में मिले। इसके बाद भुगतान बंद हो गया। शंका होने पर हेमलता ने अपने बेटे से ई-मेल आईडी के जरिए डीमैट खाते की जानकारी ली, लेकिन खाते से संबंधित कोई विवरण नहीं मिला।
कोटक सिक्योरिटीज से संपर्क करने पर पता चला कि खाते में कोई दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज है। आरोप है कि निशांत श्रीवास्तव ने कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी आईडी बनाकर पासवर्ड हासिल किया और स्वयं ही खाते का संचालन कर रकम हड़प ली। हेमलता ने पहले पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अंततः न्यायालय के आदेश पर धूमनगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours