एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मण्डल की 247 वीं बैठक में लिये गये अहम निर्णय

1 min read
एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मण्डल की 247 वीं बैठक में लिये गये अहम निर्णय.
 
न्यूज़ डेक्स लखनऊ 
परिवहन निगम अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में बुधवार को निदेशक मण्डल की 247 वीं बैठक हुई। बोर्ड की बैठक में परिवहन मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बुधवार की बैठक में अहम निर्णयों को अनुमोदित किया गया। अध्यक्ष परिवहन निगम ने बताया कि परिवहन निगम की डा0 राम मनोहर लोहिया कार्यशाला कानपुर तथा केन्द्रीय कार्यशाला कानपुर में पूर्व से संचालित पुरानी बसों का मिनी रिनोवेशन कार्य कराये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। शासन से मिलने वाली धनराशि के दृष्टिगत वर्ष 2024-25 के आय-व्यय में 2000 नई बी0एस0-6 डीजल बसें, 3000 फुल्ली बिल्ट ए०सी० इलेक्ट्रिक बसों को क्रय कर बस बेडे़ में सम्मिलित किया जाना तथा 5000 नई इलेक्ट्रिक बसों को अनुबन्ध पर लिये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
श्री लू ने बताया कि परिवहन निगम के 48 बस स्टेशनों को द्वितीय चरण में पी०पी०पी० पद्धति पर आधुनिक बस टर्मिनल एवं कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स के रूप में विकसित कराये जाने के दृष्टिगत सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों हेतु परिचालक कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से महिला परिचालकों को आबद्ध किये जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। बोर्ड की बैठक में मासूम अली सरवर प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती प्रण्ता ऐश्वर्य अपर प्रबन्ध निदेशक, के०पी० सिंह विशेष सचिव, वी०के० सोनकिया विशेष सचिव (परिवहन),  अभिषेक सिंह विशेष सचिव (सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो), भारतीय प्रबन्ध संस्थान, परिवहन विभाग एवं वित्त विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours