ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर ने किया राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अधिवेशन का उद्घाटन
न्यूज डेक्स लखनऊ
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के 76 में वार्षिक महा अधिवेशन का भव्य उद्घाटन ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया । संगठन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूम में पधारे ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि विद्युत अभियंताओं की कार्यकुशलता एवं मेहनत की बदौलत प्रदेश उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है ।

राज्यमंत्री ने कहा कि सभी अभियंताओं एवं ऊर्जा परिवार को मिलकर हमें इस प्रकार का कार्य करना चाहिए की उपभोक्ताओं का विश्वास विद्युत अभियंताओं के प्रति और बढ़े। साथ ही राज्यमंत्री ने रविंद्रालय में प्रदेश के कोने-कोने से आए हजारों विद्युत अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान कराऊंगा तथा हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करेंगे। ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा संगठन प्रतिनिधियों के साथ प्रति माह बैठक कर बेहतर उपभोक्ता सेवा और मांगो/ समस्याओं पर चर्चा और उनका समाधान किया जायेगा।

महाधिवेशन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया तथा बेहतर उपभोक्ता सेवा हेतु प्रस्ताव और संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की गई । इसके साथ ही संगठन ने मुख्यमंत्री / ऊर्जा मंत्री से दिनाक 3/12/2022 को हुए समझौते को अतिशीघ्र लागू करने की मांग की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ने की तथा कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने किया एवं मुख्य अतिथि के सामने संगठन का मांग पत्र वह समस्याओं को रखा

अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विशेष रूप से आल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 आर0 के0 त्रिवेदी,महासचिव इं0 अभिमन्यु धनकर, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर के सलाहकार ई0सुधीर पवार,डिप्लोमा महासंघ उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ई0 एच के मिश्र,महासचिव ई नितिन श्रीवास्तव आदि ने प्रदेशभर से आए जूनियर इंजीनियर एवम प्रोनत्त अभियंताओं को महाधिवेशन शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ई0 सतनाम सिंह, ने कहा कि जूनियर इंजीनियर,इंजीनियर संगठन और उसके सदस्य सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर उपभोक्ता सेवा और विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ती के लिए कटिबद्ध है। संवर्ग की समस्याओं का निराकरण हो हम सब प्रबंधन के साथ दिन रात मेहनत से कार्य के लिए समर्पित हैं।इस अवसर पर संगठन के मार्गदर्शक इंजीनियर सुशील चंद्र दिक्षित ,ई0 एसबी सिंह , ई0 एस एम सिंह, एस पी सिंह इंजीनियर, ई 0 सुरेश चंद्र सिंह सहित संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

+ There are no comments
Add yours