रिज़्क़ में बरकत को घर घर हुई इमाम जाफरे सादिक़ की नज़्र

0 min read

 रिज़्क़ में बरकत रिज़्क़ को घर घर हुई इमाम जाफरे सादिक़ की नज़्र

ओजस्वी किरण डेक्स प्रयागराज 

इस्लामिक माह रजब उल मुरज्जब की बाईसवीं पर शहर भर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में सुबहा से लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज़्र ए इमाम जाफरे सादिक़ में शरीक होने का सिलसिला चलता रहा।हलाल रिज्क़ में बरकत को रवायत के मुताबिक़ सुबहा फजिर की नमाज़ के बाद पाक बर्तनों में सूजी मैदा दूध चीनी से मिश्रित खस्ता व मीठी टिकया के साथ मैदे की पूरी ,मीठाई ,खीर ,फल ,सुखा मेवा आदि को सजा कर नज़रें सादिक़ दिलाई गई।सुबहा से शाम तक लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर नज़्र का चखना और रिज़्क़ में बरकत सेहत मुल्क में अमनो अमान और हर बला से महफूज़ रखने की दूआ मांगी गई।

दरियाबाद ,करैली ,रानी मण्डी ,शाहगंज ,दायरा शाह अजमल ,बख्शी बाज़ार ,रौशन बाग़ चक ज़ीरो रोड ,बरनतला ,शाहनूर अली गंज ,समदाबाद ,हसन मंज़िल सहित शहर के आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ नज़्र ए सादिक़ दिलाई गई। मौलाना कल्बे आब्दी ने कहा ज़माने भर के लिए दावते तऑम करो ,नियाज़ ए जाफरे सादिक़ का ऐहतेमाम करो ।लिबास ए इश्क ओ मोअद्दत पहन के दुनिया में ,अली के चाहने वालों का ऐहतेराम करो ।रौशन बाग़ खुशनूद रज़ा के आवास पर मौलाना शहरयार हुसैन की क़यादत में नज़्रे सादिक दिलाई गई।वहीं मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी, मौलाना रज़ी हैदर रिज़वी मौलाना आमिरुर रिज़वी मौलाना अम्मार ज़ैदी मौलाना इरफान ज़ैदी ,मौलाना रज़ा अब्बास जैदी आदि के द्वारा जगहां जगहां नज़र ओ नियाज़ दी गई।इस मौक़े पर खुशनूद रज़ा रिज़वी ,रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी , अज़ादार हुसैन ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,मुजीब नक़वी ,अली रिज़वी ,नैज़यार हुसैन ,शादयार हुसैन आदि शामिल रहे..।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours