महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने धनूपुर के प्राचीन कुन्दौरा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाया

0 min read

महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने धनूपुर के प्राचीन कुन्दौरा महादेव मंदिर पर जल चढ़ाया

ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

हंडिया प्रयागराज। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर शनिवार को विकास खंड धनूपुर के कुन्दौरा महादेव मंदिर पर लाखों श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया साथ ही साथ महादेव के लगातार जय कार्य लगाते रहे। महादेव के मंदिर पर आस्था के साथ जल चढ़ाने को लेकर लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा जहां पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक तरफ जहां काफी भीड़ जमा रही तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की निगरानी करती रही। आपको बता दें कि कुन्दौरा महादेव मंदिर प्रबंधन विकास समिति ट्रस्ट द्वारा मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुस्त दुरुस्त व्यवस्था कराई गई जहां पर प्रबंधन समिति द्वारा लगातार लाउड स्पीकर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए आस्था पूर्वक जल चढ़ाने के लिए दिशा निर्देश देते रहे।

कुन्दौरा महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रसाद मिश्र ने बताया कि वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता चला आ रहा है जहां पर श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुरूप महादेव को जल चढ़ा कर मनौतिया मांगते हैं जिनकी महादेव की कृपा से श्रद्धालुओ की मनौतियां भी पूर्ण होती हैं । मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने जमकर झूले का भी आनंद उठाया साथ ही साथ अपनी जरूरत के हिसाब से जमकर खरीदारी भी करते नजर आए। मेले को सकुशल संपन्न कराने में ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रसाद मिश्रा काशीनाथ शुक्ला अशोक नेता कल्लू नेता अवधेश शुक्ला अनिल मिश्रा दुर्गेश शुक्ला बालकृष्ण तिवारी पन्नालाल मिश्रा अजय कुमार संगम पांडेय छोटेलाल पांडेय विजय कुमार आदि लोगों द्वारा अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई गई। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रसाद मिश्रा द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours