कांग्रेस ने उज्ज्वल रमण को इलाहाबाद संसदीय सीट से बनाया प्रत्याशी

0 min read

कांग्रेस ने उज्ज्वल रमण को इलाहाबाद संसदीय सीट से बनाया प्रत्याशी

  ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज

प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। उज्ज्वल ने दो अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद उनके इलाहाबाद से चुनाव लड़ने की कयासबाजी चल रही थी। उन्होंने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था। उज्ज्वल सपा के संस्थापक सदस्य व दिग्गज नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह के पुत्र हैं। समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य रहे उज्ज्वल प्रयागराज की करछना विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए हैं। अखिलेश यादव सरकार में चुनाव हारने के बावजूद उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया था। आइएनडीआइए गठबंधन के तहत इलाहाबाद संसदीय सीट कांग्रेस को मिली है। कांग्रेस के पास कोई कद्दावर नेता नहीं था। इसके चलते पार्टी ने रेवती रमण से संपर्क साधा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 23 मार्च को पीजीआइ में रेवती रमण से मुलाकात करके लंबी चर्चा की थी। इसके बाद उज्ज्ज्वल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours