घर बुलाकर नव विवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार, हाथ मलता रह गया पति
20 अप्रैल को कटौता गाँव में हुई थी धूमधाम से शादी
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज । फूलपुर थाना क्षेत्र के अहिरावीर गाँव में नव विवाहिता प्रेमी को बुलाकर उसके साथ फरार हो गयी। इंतज़ार कर रहा पति को जानकारी हुई तो वह हाथ मलता रह गया। पीड़ित पति बेवफा पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया जाता है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर अहिरा वीर गांव निवासी एक किसान के बेटे की शादी 20 अप्रैल को फूलपुर के ही कटौता गांव में एक किसान की बेटी के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। 21 अप्रैल को दुल्हन अपने ससुराल आई तो मांगलिक गीत के साथ उसका स्वागत हुआ और पूरे परिवार वालों का भरपूर प्यार मिला। 2 दिन ठीक-ठाक रहने के बाद 23 अप्रैल की रात को नव विवाहिता दुल्हन अचानक फोन से बात करने के बाद पति से कहा कि शौच करके आ रही हूं। लेकिन वह शौच के लिए गई अभी तक वापस नहीं आई।

काफी देर इंतजार करने के बाद पति खेत की तरफ गया देखा तो नव विवाहिता का कहीं अता-पता नहीं चला। पति को यकीन हो गया कि उसके साथ पत्नी ने बेवफाई कर दी ।उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हाथ मलता हुआ पति घर आया वाकया घर वालों को बताया तो सन्नाटा छा गया। कानों कान यह बात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। सुबह होते हुए पीड़ित पति घटना की सूचना अपनी ससुराल को देते हुए थाने पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। अभी हाथ की मेहंदी छूटी ही नहीं थी कि सात जन्मों का नाता पल भर में तार तार हो गया।

+ There are no comments
Add yours