फूलपुर और इलाहाबाद के लिए नामांकन आज से, तैयारी पूरी निर्वाचन आयोग के नियमों का पूरी तरह कराया जाएगा पालन 

1 min read

फूलपुर और इलाहाबाद के लिए नामांकन आज से

तैयारी पूरी निर्वाचन आयोग के नियमों का पूरी तरह कराया जाएगा पालन 

 ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन शुरू होगा। दोनों ही सीटों पर भाजपा व इंडिया गठबंधन ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा ने भी फूलपुर से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है, लेकिन अभी किसी भी दल की ओर से नामांकन करने की तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में पहले दिन नामांकन के लिए बहुत गहमा-गहमी की उम्मीद नहीं है। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से नामांकन की पूरी तैयारी की गई है।

फूलपुर सीट के लिए निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत सिंह चहल होंगे। इस सीट के लिए नामांकन भी डीएम न्यायालय कक्ष में होगा। वहीं, इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के आरओ सीडीओ गौरव कुमार बनाए गए हैं। इस सीट के लिए नामांकन सीआरओ कक्ष में होगा। फॉर्म की बिक्री व नामांकन दिन में 11 से तीन बजे के बीच होंगे। नामांकन छह मई तक किया जा सकेगा। पांच मई को रविवार है। ऐसे में उस दिन नामांकन नहीं होगा। इस तरह से कुल सात दिन नामांकन किए जा सकेंगे। नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नामांकन के दौरान प्रशासन की जुलूस आदि गतिविधियों पर नजर रहेगी, उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है। निर्वाचन अधिकारी कक्ष से 100 मीटर की परिधि में प्रत्याशियों को अधिकतम तीन वाहनों के साथ आने की अनुमति होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहेगा। यहां पुलिस के साथ ही पीएसी का भी पहरा होगा। प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एक आईपीएस अफसर पर होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में एसीपी, इंस्पेक्टर, एसआई व कांस्टेबल भी तैनात किए जाएंगे।

इसके अलावा दो एडीसीपी की भी तैनाती की जाएगी। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके तहत पुलिस के साथ पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद किया जाएगा। आउटर व इनर दो काॅर्डन में बांटकर नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आउटर कार्डन में पीएसी के जवान, जबकि इनर काॅर्डन में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

नामांकन स्थल पर पीएसी की दो कंपनियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की भी एक गाड़ी तैनात रहेगी। इसके अलावा चार एसीपी, 19 निरीक्षक, 36 दरोगा, 36 हेड कांस्टेबल, 74 कांस्टेबल, 25 महिला कांस्टेबलों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। नामांकन स्थल के प्रवेश द्वाराें पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह का अवरोध न हो, इसके लिए कचहरी रोड पर नामांकन अवधि में डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। प्रत्याशियों के साथ नामांकन स्थल के बाहर तक बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के भी पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कचहरी रोड पर यातायात सुचारु रखना बड़ी चुनौती होगी। इसे देखते हुए 29 नवंबर से ही डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इसके तहत कचहरी रोड की तरफ मेयोहाल चौराहे से आने वाले रास्ते पर पुलिस क्लब और लक्ष्मी टॉकीज चौराहे की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस कार्यालय के पास से बैरिकेडिंग की जाएगी। यहां से आगे सिर्फ अधिवक्ताओं और प्रत्याशियों को जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहनों को संपर्क मार्गाें से डायवर्ट कर गंतव्य तक भेजा जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना – 29 को जारी होगी।

नामांकन – 29 अप्रैल से छह मई तक दिन में 11 से तीन बजे के बीच।

जांच -सात मई को सुबह 11 बजे से।

नाम वापसी – नौ मई को दिन में तीन बजे तक।

चुनाव चिह्न का आवंटन – नौ मई को दिन में तीन बजे के बाद।

मतदान – 25 मई।

मतगणना – चार जून को मुंडेरा मंडी परिसर में।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours