घर के आंगन में की पौधे लगाने की अपील
मेरा आंगन, मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत पर्यावरण और स्वच्छता का दीया संदेश
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज। स्वच्छ भारत मिशन – नगरीय के अंतर्गत के तहत प्रयागराज नगर निगम द्वारा ब्लू बेल स्कूल, प्रयागराज में मेरा आंगन, मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं अपने विद्यालय और अपने घर के आंगन में एक एक पौधे लगाने ले लिए अपील किया गया। साथ ही रिड्यूस रीयूज एंड रीसाइकिल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।
इस अभियान के बारे बताते सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पांडे ने बताया यह अभियान छात्र छात्राओं में पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति सचेत और जागरूक कर उनमें नई चेतना का विस्तार करेगा।
इसके पूर्व में आई ए सी प्रमुख कृष्ण कुमार मौर्य ने नेतृत्व में सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की टीम प्रधानाचार्य इंदु खुराना के साथ मिलकर ने छात्र छात्राओं को स्कूल के कुछ बच्चों को एक टास्क दिया था। इस दौरान नीलकंठ ग्रुप की ओर से सुप्रिया गुरु के नेतृत्व में पीके की पाठशाला नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बड़े ही मनोरंजन तरीके से मेरे आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया गया इस दौरान पीके ने कूड़े के प्रकार उनके उपयोगिता और महत्व के बारे में भी बताया।
इस गतिविधि के दौरान जोनल अधिकारी मदन गोपाल ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक ना उपयोग करने के बारे में बताया साथ ही सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने सभी बच्चों से अपने आंगन में एक-एक पेड़ लगाने के लिए आग्रह किया।
इस दौरान सिटी इंचार्ज राहुल नागर और आईईसी एक्स्पर्ट कृष्ण कुमार मौर्य ने छात्र- छात्राओं को कुछ पौधे एक टास्क के रूप में दिया जिसे जुलाई में सुरक्षित और संरक्षित करके छात्राओं को एक असाइनमेंट के तहत विद्यालय में जमा करना है। जो भी बच्चे इसमें अव्वल आएंगे उनको नगर निगम प्रयागराज की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।

+ There are no comments
Add yours