उतरांव के अति संवेदनशील बूथों का हंडिया एसीपी और एसडीएम ने निरीक्षण कर किया पैदल मार्च
ओजस्वी किरण ब्यूरो प्रयागराज
हंडिया प्रयागराज । उतरांव क्षेत्र के कई अति संवेदनशील बूथों का हंडिया एसीपी और एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी भी मौके पर रहे।अफसरों ने निरीक्षण के दौरान इलाके में पैदल मार्च भी किया। आपको बताते चलें कि जलालपुर कस्बा , उतरांव, दमगढा़ गांव के पोलिंग बूथ अति संवेदनशील है।

25 मई को लोक सभा मतदान के मद्देनजर हंडिया एसडीएम और एसीपी पंकज लवानिया तथा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने इन पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। पोलिंग भूतों का निरीक्षण के पश्चात इन बाजारों में अफसरों ने पैदल मार्च भी किया। बताते चले की शांति ढंग से मतदान के लिए जिम्मेदार अफसर बहुत ही सजग हैं किसी भी प्रकार की लापरवाही और अशांति फैलाने वाले किसी भी हालत में बख्शें नहीं जाएंगे।

+ There are no comments
Add yours