एलटी ग्रेड 2018 का अवशेष श्रेष्ठता सूची का परिणाम जारी होने के 15 माह बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थी 

1 min read

एलटी ग्रेड 2018 का अवशेष श्रेष्ठता सूची का परिणाम जारी होने के 15 माह बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थी 

ओजस्वी किरण डेक्स 

लखनऊ। लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड 2018 का अवशेष श्रेष्ठता सूची का परिणाम 28 जून 2023 को जारी किया गया था। लोक सेवा आयोग द्वारा इसका अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई से 24 जुलाई 2023 के मध्य कराकर चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुति निदेशालय प्रयागराज को भेज दिया था। तब से लेकर अब तक समस्त चयनित अभ्यर्थी दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।

अभ्यर्थियो ने बताया कि प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक बार-बार धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने के बावजूद भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया है। जिससे नाराज तथा परेशान होकर समस्त चयनित अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय लखनऊ में अनवरत धरने पर बैठ गए हैं। समस्त अभ्यर्थियों का कहना है जब तक हम लोगों का नियुक्ति संबंधित अधिसूचना नहीं जारी कर दी जाती है तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे।

चयनित छात्र “महावीर वर्मा” का कहना है माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर दर्जनों बार धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोरा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है !

चयनित अभ्यर्थी श्याम नारायण यादव ने कहा अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है !

साइनजहां का कहना है -अधिकारियों द्वारा मानसिक और सामाजिक शोषण हो रहा है मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं मुख्यमंत्री जी से निवेदन है जल्दी से जल्दी नियुक्ति पत्र दिलवाएं।

अनवरत धरने में बैठे अभ्यर्थियों में, शिखा वर्मा , निशी सिंह , कोमल वर्मा, महावीर वर्मा. श्याम नारायण यादव, जय सिंह , अंजनी कुमार पांडे , संजय चौधरी , राकेश यादव , गणेश कुमार साइनजहां अनुपम वर्मा, शिवानी शर्मा, वी के प्रजापति,सहित सैकड़ो अभ्यर्थी शामिल रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours