बहराइच में हिंसा, इंटरनेट बंद, भीड़ ने अस्पताल और शोरूम में लगाई आग, गृह सचिव संजीव गुप्‍ता और लॉएंडऑर्डर  एडीजी अमिताभ यश पहुंचे बहराइच

1 min read

बहराइच में हिंसा, इंटरनेट बंद, भीड़ ने अस्पताल और शोरूम में लगाई आग, गृह सचिव संजीव गुप्‍ता और लॉएंडऑर्डर  एडीजी अमिताभ यश पहुंचे बहराइच

ओजस्वी किरण ब्यूरो बहराइच

बहराइच में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है सैकड़ों की भीड़, हाथों में लाठी-डंडा, दुकानों में आगजनी… बहराइच में हिंसक झड़प के बाद जबरदस्त तनाव,सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव लेकर सड़क पर उतर गए। उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। हालात देख इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है। डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हैं आला अफसर।

बहराइच पुलिस और लखनऊ में बैठे आला अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बहराइच में फिर बवाल हो गया है।

लगातार दूसरे दिन हिंसा का दौर जारी

मुख्य मार्ग पर गाडियां फूंकी जा रही हैं दुकानों को आग लगाई जा रही है। मौके पर मौजूद एसपी, डीआईजी और एडीजी जोन पीछे हट चुके हैं। भीड़ आगजनी पथराव और बवाल कर रही है। बाइक शो रूम, मेडिकल स्टोर में आग लगा दी गई।

बहराइच में इंटरनेट सेवा बंद, 10 पर मुकदमा दर्ज

बहराइच हिंसा को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। रविवार रात गोलीबारी में युवक की मौत के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इनमें छह लोगों के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

सीएम योगी ने डीजीपी के साथ की बैठक, दिए कड़े निर्देश

बहराइच हिंसा को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सख्‍त रुख अपनाया है। उन्‍होंने सोमवार सुबह डीजीपी प्रशांत कुमार सिंह के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्‍यनाथ ने जरूरत पड़ने पर बाहर से पुलिस अफसरों को भी बहराइच भेजने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्‍शा जाएगा।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया

प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही लाठीचार्ज भी किया। आंसू गैस के गोले दगने के बाद प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। बहराइच के हालात पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ से नजर रख रहे हैं।

बहराइच में हीरो के शोरूम में लगाई आग, तहसीलदार का सिर फटा

बहराइच के महाराजगंज में हालात और बिगड़े। हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में लगाई गई आग। कई जगह पर लोगों को रोक-रोक कर मारा जा रहा है। चर्चा है कि पथराव में तहसीलदार का सिर भी फट गया है।

प्रियंका गांधी ने बहराइच हिंसा पर जताई चिंता

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी बहराइच हिंसा को लेकर चिंता जताई है। उन्‍होंने अपने X अकाउंट पर‍ लिखा है- बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।

गृह सचिव संजीव गुप्‍ता और एडीजी अमिताभ यश पहुंचे बहराइच, एक्शन में एडीजी अमिताभ एस 

गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बारांबकी से छह कंपनी पीएसी बहराइच के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही आसपास के जिलों के पुलिस फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, गृह सचिव संजीव गुप्‍ता और एडीजी अमिताभ यश बहराइच पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार भी आज बहराइच जा सकते हैं।

अंतिम संस्‍कार ना करने पर अड़े युवक के घरवाले

महाराजगंज बाजार में सात कंपनी पीएसी तैनात है। इस बीच, मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के घरवाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं। परिवार ने गिरफ्तारी होने तक युवक का अंतिम संस्‍कार करने से इन्‍कार कर दिया है। तहसील परिसर में राम गोपाल मिश्रा का शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours