प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी
मंत्री नन्दी के आवास पर हुई सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों की बैठक,प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता
भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी
ओजस्वी किरण डेक्स
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के लिए 7000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए दिनांक 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम नगरी प्रयागराज आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की।
सभी जनप्रतिनिधि मंत्री नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचे। जहां प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वे महाकुंभ में निर्मित हो चुकी सुविधाओं का शुभारंभ करने के साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे अखाड़ा के संतो से भी वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से करीब 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलिकॉप्टर से अरैल जाएंगे…पीएम मोदी प्रयागराज में करीब तीन घंटे तक रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गंगा पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में संतो से सुझाव लेंगे। प्लास्टिक मुक्त और डिजिटल महाकुंभ में संतो से सहयोग की अपील करेंगे। साथ ही संगम क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में महानगर, मंडल, बूथ एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा पार्षदों के साथ भी बैठक की। सभी को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी बैठक में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी से पीएम की जनसभा को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, शहर उत्तरी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई, विधायक वाचस्पति, चायल विधायक पूजा पाल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी, एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, गंगापार जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल के साथ ही अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


+ There are no comments
Add yours