आतंकी घटना के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में निकाला कैंडल मार्च 

0 min read

आतंकी घटना के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में निकाला कैंडल मार्च 

ओजस्वी किरण ब्यूरो लखनऊ 

लखनऊ। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा और पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी व अध्यक्ष सरवर अली के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह मार्च हजरत गंज स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला।

विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि दहशतगर्दो ने जिस प्रकार से कायराना हरकत कर हमारे निहत्थे देशवासियों की हत्या की है। जिसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता।

रविदास ने कहा ऐसे दुख की घड़ी में हम सभी सरकार के हर निर्णय के साथ हैं। पाकिस्तान को सबक सिखाना अब आवश्यक हो गया है।

अंत में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस खास मौके पर शिब्बू रज्जाकी, मेराज अली सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours