पूजा पाल सदन में योगी की तारीफ की तो सपा ने पार्टी से किया निष्कासित
ओजस्वी किरण ब्यूरों लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करती समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने अतीक के खात्मे को लेकर CM योगी की जमकर तारीफ की तो अखिलेश ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। इसे लेकर प्रदेश के पाल समाज में सपा के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
चायल से विधायक पूजा पाल ने विधान सभा में गुरुवार को कहा कि ‘मैंने अपना पति खोया है,। सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। जब टूट चुकी तो मुख्यमंत्री योगी ने अतीक का खात्मा करके मुझे न्याय दिलाया।
बस पूजा पाल की अतीक के खात्मे की बात चुभ गई। उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा के विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडे को सपा निष्कासित कर चुकी है।
2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या
पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या 25 जनवरी को कर दी गई थी।

+ There are no comments
Add yours