स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन संपन्न
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज। स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन पीसीबी छात्रावास में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवप्रताप (जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित रहे। उनके साथ हरेश प्रताप सिंह (सदस्य, लोक सेवा आयोग) तथा राजीव मिश्र (संपदा अधिकारी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) भी विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया और कहा कि सशक्त, संस्कारित एवं राष्ट्रनिष्ठ युवा ही मजबूत भारत की नींव रख सकते हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलकर समाज व देश के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

+ There are no comments
Add yours