सरायइनायत, सर्विलांस सेल,एसओजी पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, 2 बाल अपचारी समेत 6 गिरफ्तार
51800 नगद, 3 मोटरसाइकिल, तमंचा बरामद
ओजस्वी किरण ब्यूरो
प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र 28 सितंबर को हुई किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने व्यापारी के ड्राइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, और दो बाल अपचारी भी लूट की घटना में शामिल है।
घटना तब हुई थी जब एक मालवाहक पिकअप को रोककर व्यापारी से बैग लेकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक रुकवा कर गाली गलौज करते हुए बैक छीनकर भाग गए थे।
शुभम केशरवानी पुत्र राजेश केसरवानी ग्राम फतुहा थाना सराय इनायत ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर सहित एसीपी व स्थानीय पुलिस
पहुंची और पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया और जाचं में जुट गई।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर में घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया जिसमें सर्विलांस टीम एसओजी गंगानगर वह संबंधित थाने की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी की सहायता से इस लूट कांड का खुलासा कर दिया जिसमें पुलिस ने शिवम सिंह(25) उर्फ अंशुल पुत्र इंद्रभान सिंह, मोहम्मद समीर(19) पुत्र मोहम्मद नौशाद, अर्जुन भारतीय(27) उर्फ ओमप्रकाश भारतीय पुत्र सुरेश कुमार भारतीय सभी थाना सराय इनायत प्रयागराज को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दो बाल आचारियों को भी अभिरक्षा में लिया है जो कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 51 800 नगद घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद कर इस लूट का खुलासा कर दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि व्यापारी शुभम केशरवानी के ड्राइवर ने शुभम सिंह को बताया था कि व्यापारी शहर से खरीदारी करने जाते वक्त 8-10 लाख लेकर जाता है जिस पर शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया वहीं पुलिस अभिरक्षा में लिए गए दो बाल अपचारी भी शामिल है जो कक्षा 11 व 12 के छात्र हैं इसमें से एक छात्रा के पिता सरकारी टीचर है और दूसरे बाल आपचारी के पिता अधिवक्ता हैं।
पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि शुभम सिंह के ऊपर पहले भी दो मुकदमा पंजीकृत है इस लूट कांड में कुछ और लोग भी शामिल हैं पुलिस जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।

+ There are no comments
Add yours